चम्पावतः यूकोस्ट ने किया कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर दो दिनी कार्यशाला का आयोजन

चम्पावत। यूकोस्ट तथा डीएनए लैब्स देहरादून द्वारा आयोजित कृत्रिम बुद्धिमता कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को अटल-उत्कृष्ट शहीद राहुल रेसवाल राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ। दो दिवसीय इस कार्यशाला का उद्घाटन यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत, उदयन इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज के लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

डॉ दुर्गेश पंत ने वर्तमान समय के कृत्रिम बुद्धिमत्ता के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरल शब्दों में कहा जाए तो कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव मस्तिष्क की समस्या-समाधान और निर्णयकारी क्षमताओं के अनुकरण हेतु कंप्यूटर और मशीनों का लाभ उठाती है।

इससे सोचने-विश्लेषण करने व याद रखने का काम भी अपने दिमाग के स्थान पर कम्प्यूटर से किया जाता हैं। इसके माध्यम से पुलिस-व्यवस्था, कृषि, जल-प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बहुत से लाभ प्राप्त किये जा सकते है। कार्यशाला का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मनोज जोशी द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में यूकोस्ट की टीम के सदस्य नरोत्तम शर्मा, तौफीक अहमद, रमेश कुमार दिव्य प्रकाश पांडे के अलावा मनोज तिवारी, मदन सिंह सामंत, पंकज मिश्रा, चंद्रप्रकाश टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *