देहरादून। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर अल्पसंख्यक आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 300 गरीब, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को हर वर्ष मुफ्त शिक्षा देने पर सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप के चैयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री मुष्कर सिंह धामी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ आरके जैन, कृषि मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि यह सम्मान भविष्य में छात्र हित में और काम करने के लिए प्रेरित करेगा ताकि कोई अनाथ, असहाय, योग्य छात्र-छात्रा उच्च शिक्षा लेने से वंचित ना रहे।