संविदा श्रम बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने पंजीकृत श्रमिकों को बांटे छाते-कम्बल, दी योजनाओं की जानकारी

देहरादून। राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड के अघ्यक्ष कैलाश पंत ने सोमवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को छाता, कंबल एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया।

रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में सामग्री वितरित कर अध्यक्ष कैलाश पंत ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ श्रमिकों को उठाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

अध्यक्ष कैलाश पंत ने बताया कि प्रसूति सहायता योजना के तहत महिला कामगारों व श्रमिकों की पत्नियों को प्रसूति सुविधा के रूप में 6000 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने के संबंध में 04 लाख रुपये जबकि सामान्य मृत्यु होने की दशा में मृतक कर्मकार के आश्रितों को 02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। बताया कि मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिए 10000 रुपये की भी सहायता दी जाती है।

बोर्ड अध्यक्ष कैलाश जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहायता के लिए भी प्रावधान है। जिसमें कक्षा एक से 05 तक 1800 रुपये वार्षिक, कक्षा छह से 10 तक 2400 रुपये वार्षिक, कक्षा 11 से 12 तक 3000 रुपये वार्षिक तथा स्नातक या इससे अधिक पर 10000 रुपये वार्षिक सहायता दी जाती है।

कैलाश पंत ने बताया कि सरकार श्रमिकों के लिए अन्य योजनाएं भी जैसे वृद्धा पेंशन सहायता, निशक्ता सहायता योजना, कुटुंब पेंशन सहायता, गृह निर्माण ऋण योजना, शौचालय योजना, चिकित्सा सहायता योजना आदि संचालित कर रही है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ‘काउ’, विभागीय अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी एवं बड़ी तादाद में पंजीकृत श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *