देहरादूनः जिलाधिकारी ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण

मानकों की अनदेखी पर सी०एम०आई० और कनिष्क हॉस्पिटल का चालान काटने के निर्देश

देहरादून। बुधवार को जिलाधिकारी देहरादून द्वारा डेंगू रोकथाम अभियान के अंतर्गत डेंगू के उपचार एवं जांच संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहर के चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कोरोनेशन चिकित्सालय, राजकीय गांधी शताब्दी चिकित्सालय, महंत इंद्रेश चिकित्सालय, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी द्वारा सीएमआई हॉस्पिटल और कनिष्क हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बार बार निर्देश जारी करने के बावजूद चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेटेड वार्ड नहीं बनाया गया था। डेंगू मरीजों और अन्य मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं चिकित्सालयों द्वारा 10 हजार से कम प्लेटलेट्स काउंट वाले मरीजों की मॉनिटरिंग में भी लापरवाही सामने आई।

वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान पाया गया की रक्त समूह के अनुसार रक्त/प्लेटलेट्स की उपलब्धता के संबंध में सूचना आमजन हेतु चस्पा नहीं की गई थी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित।किया गया कि ब्लड बैंक के बाहर ब्लड के दैनिक स्टॉक का विवरण डिस्प्ले किया जाए। साथ ही एक 24X7 हेतु एक अधिकारी की तैनाती की जाए जो आम जन को ब्लड की उपलब्धता के बारे में जानकारी दे।

शासन, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार बार निर्देश जारी करने के बाद भी चिकित्सालयों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त दोनों चिकित्सालयों का चालान करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *