
देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला कालेज सोसाइटी के तत्वावधान में संस्था के अंतर्गत संचालित समस्त संस्थाओं की प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड की सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक विधानसभा से पारित करवाने के लिए अभिनंदन पत्र सौंप कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महादेवी कन्या पाठशाला कालेज के अवैतनिक सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में जिस प्रकार से महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। उसी कड़ी में सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों को 30 प्रतिशत आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे महिला सशक्तीकरण एवं महिला उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जितेन्द्र नेगी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि महादेवी कन्या पाठशाल कालेज सोसाइटी वर्ष 1902 से शिक्षाक के क्षेत्र में कार्य कर बालिकाओं को अविरल शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है।
प्रतिनिधिमण्डल में राज्य आंदोलनकारी रवीन्द्र जुगरान, प्रबंध समिति के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन, शोभित मांगलिक, कुलदीप नेगी, एमआईटी के उप-निदेशिका गीता चौहान, डॉ० भावना सिंघवानी, वंदना चौधरी, सुमित कौर, शक्ति सिंह बर्तवाल, एमकेपी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सुषमा गोयल, प्रवक्ता डॉ० सीमा रस्तोगी शामिल रहे।