गौवंश को असहाय जंगल में बांधे जाने का गौ-सेवा आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश

देहरादून। घनसाली के पधोखा गांव में गौवंश को असहाय हालत में बीहड़ जंगल में पेड़ से बांधे जाने की सूचना को गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने टिहरी के डीएम और पुलिस कप्तान को चिट्ठी भेजकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने का निर्देश जारी किया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वाइरल हो रहा हे। जिसमें गौवंश को जंगल के बीच पेड़ से बांधा हुआ दिखाया गया है। और गौवंश के पैर रस्सियों से बंधे हुए है। वायरल वीडियों में गौवंश दयनीय स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जंगल में असहाय कुछ गौंवंश को बाघ ने अपना निवाला बनाया है।

गौवंश की ऐसे स्थिति को देखकर पं० राजेन्द्र अणथ्वाल काफी व्यथित भी है। उन्होंने कहा कि ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि गौवंश को शहरों में सड़कों में आवारा छोड़ने की बात तो सामने आती रही हैं लेकिन दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में इस तरीके का गौवंश के साथ अत्याचार का ये पहला मामला प्रकाश में आया है। पं० अणथ्वाल इस घटना से खासे नाराज भी है उनका कहना है कि कोई व्यक्ति इतना क्रूर कैसे हो सकता है? उन्होंने इस मामले में डीएम और पुलिस कप्तान टिहरी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाये जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *