रानीखेत महाविद्यालय में मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह

रानीखेत। राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान महाविद्यालय छात्रों ने दर्जा मंत्री कैलाश पंत का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत बतौर मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने दीप प्रज्ववलित का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मौके पर कैलाश पंत ने अपने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों और क्षेत्रीय जनता को कॉलेज के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। कैलाश पंत ने कहा कि शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत बुलंदियों पर हे। शिक्षित भारज के बगैर विकसित भारत की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा को आगे बढ़ाने को पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति बनी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की मान सम्मान समूचे विश्व में बढ़ा है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुशासन प्रत्येक विद्यार्थी का गहना होता है। आज के विद्यार्थी अनुशासित होकर काम करेंगे तो कल एक आदर्श समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को यहां तक पहुंचाने में यहां के पूर्व छात्रों, शिक्षकगणों और कर्मचारियों का अहम योगदान है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. सीडी सुंठा पूर्व ब्लॉक प्रमुख रानीखेत धन सिंह रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात रावत, भूपाल मेहरा सहित महाविद्यालय के अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *