देहरादून। पेवेलियन ग्राउंड में खेले जा रहे प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए चौथे औऱ अंतिम क्वाटर फ़ाइनल मैच में गोरखा ब्रिगेड सेमीफाइनल में पहुंची।
एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को प्रतियोगिता का अंतिम क्वाटर फ़ाइनल मैच खेला गया। इस मैच में गोरखा ब्रिगेड ने दून स्टार पर 1-0 से विजय प्राप्त की। कड़े मुकाबले में गोरखा ब्रिगेड की तरफ से शोभित ने 31वें मिनट में गोल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक कैंट सविता कपूर ने किया। मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका में प्रकाश मल्ल व सहयोगी स्पोर्ट स्टॉफ के रूप में शुभम, अमन औऱ गोपाल थापा प्रमुख थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों में मोहन खत्री, ,मनीष खंडूरी, ,एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा पंकज सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह चौहान, दीपक राणा, राजीव आय, दिनेश ठाकुर, गुलशन शर्मा, दिग्विजय सिंह बोहरा, संजीव आर्य व विकास चौहान मुख्य थे।
शनिवार 25 मार्च 2023 को प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 नॉक आउट टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।
प्रथम सेमीफाइनल दून वैली और कैंट फ़ोर्ट के बीच अपराहन 1 बजे होगा, जबकि द्वितीय सेमीफाइनल सिटी यंग और गोरखा ब्रिगेड के बीच होगा।