देहरादून। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लेते हुए सीएम पुष्कर धामी ने उद्यान निदेशक डॉ० एचएस बवेजा को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। बवेजा पर अनिका ट्रेडर्स नर्सरी को नियमों को तार पर रखकर लाइसेंस देने और पौेधों की सप्लाई करने की अनुमति देने का आरोप है। मुख्यमंत्री के आदेश के कुछ ही घंटे बाद कृषि एवं उद्यान सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने बवेजा के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। निलबंन अवधि में बवेजा गढ़वाल कमिशन कार्यालय में अटैच रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक उद्यान विभाग में विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कुछ किसान और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट में पीआईएल भी दायर की हुई है। हाईकोर्ट इस मामले में कड़ी टिप्पणी कर चुका है। सूत्रों के अनुसार 14 जून को इस मामले में सुनवाई है। निलंबन की कार्रवाई के पीछे हाईकोर्ट में जारी सुनवाई को भी एक वजह बताया जा रहा है।