सितारगंज में आयोजित किया गया आईएफडब्ल्यूजे का अधिवेशन, लक्ष्मी बिष्ट प्रदेश महामंत्री निर्वाचित

सितारगंज। शनिवार को स्थानीय महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आईएफडब्ल्यूजे एवं स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश गोवा समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों ने शिरकत की।

अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने कहा कि देश में पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पत्रकार लम्बे समय से कलम की सुरक्षा के लिए उत्पीड़न की दशा में दर्ज मुकदमें को गैर जमानती करने की मांग उठा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है। पत्रकारों की मांग को सरकार और संगठन के समक्ष रखेंगे। इससे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व कुमाउंनी नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी।

इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों ने अपने-अपने राज्यों पत्रकारिता के क्षेत्र में मिल रही चुनौतियों के बारे में बताया। साथ राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी।

सम्मेलन में पत्रकारों को सरकार की ओर से आवास, चिकित्सा और पेंशन की सुविधा दिए जाने की भी मांग रखी गई।

दो दिवसीय इस सम्मलेलन में हरियाणा से संजय जैन, राजीव कुमार, महाराष्ट्र से हितेश मावलंकर, सुधीर भट्ट, लक्ष्मी बिष्ट, शक्ति सिंह बर्तवाल, भगवती रतूड़ी, जयप्रकार, कुकरेती, कृष्ण कुमार, अमरेन्द्र बिष्ट, मोनिका, राजेन्द्र तिवारी, यामीन अंसारी, हनीफ, पुष्कर सिंह नेगी, सौरभ गुसाई, कैलाश भण्डारी, समेत देश प्रदेश से आएं तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

लक्ष्मी बिष्ट प्रदेश महामंत्री निर्वाचित

अधिवेशन में फेडरेशन से सम्बध स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट उत्तराखण्ड की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में शंकर दत्त शर्मा पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किये गये जबकि, लक्ष्मी बिष्ट को प्रदेश महामंत्री निर्वाचित की गई। वहीं निवर्तमान महामंत्री गणेश खुगशाल गणी को प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

अधिवेशन में मार्च माह तक जिला कार्यकारिणी गठित किये जाने की भी बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *