मालदेवता डिग्री कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविरि का शुभारम्भ

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आगाज के साथ आज शुरू हो गया है।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरी मानसिंह मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान खैरी मानसिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक शैलजा चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल ने छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के साथ-साथ शिविर के द्वारा आयोजित इन सात दिवसों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के जंतु विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ कविता काला ने पूर्व में किए अपने एनएसएस के शिविरों के अनुभव स्वयंसेवकों से साझा किए।

महाविद्यालय की बीएससी गृह विज्ञान प्राध्यापक डॉ शशिबाला उनियाल ने छात्रों को एनएसएस के महत्त्व से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार छात्र जीवन में विद्यार्थी शिविर में रह करके सामुदायिक विकास एवं आत्मनिर्भरता के गुण प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल ने किया। बौद्धिक सत्र में व्याख्याता डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा छात्रों तथा स्वयंसेवीयों को रोजगार के अवसर और चुनौती पर एक सारगर्भित जानकारियां प्रदान की गई। यूनिट के कार्यक्रमों के संपादन में डॉ सुमन गुसाई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *