धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अमर शहीदों ने आजादी का रास्ता हमें बलिदान की आहुति की कीमत पर दिया ,इसे सहेज कर रखना और आत्मानुशासन से इसकी आन, बान और शान के लिए निरंतर सच्चे दिल से कार्य करना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए। यह विचार कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात कालेज परिवार को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार प्रातः 9ः 00 बजे धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत पत्रकारिता के प्राध्यापक डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल ने डॉक्टर सीडी सूंठा, निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड, का संदेश छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित अभिभावकों के समक्ष पढ़कर सुनाया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों ने भाषण, कविता एवं गीतों के माध्यम से देश की दिशा दशा एवं आजादी के अमर सेनानियों को याद किया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर राजपाल रावत ने आजादी का सही अर्थ चरित्रार्थ करने के लिए धार्मिक,क्षेत्रगत एवं जातिगत भेदभाव मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ हिमांशु जोशी ने आजादी के समय देश की आर्थिकी और वर्तमान समय की आर्थिकी से सम्यक तुलना कर विकास का मूल्यांकन किया। डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने ‘आजादी के मायने क्या हैं’ इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। डॉ राकेश नौटियाल ने बढ़ते टैक्सों के संदर्भ में आर्थिक आजादी के लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विपेन्द्र नारायण कोटियाल ने ‘है प्रीत जहां की रीत सदा……. भारत माता का यश गान गाकर उपस्थित जनों को भाव विभोर के साथ आनंदित किया। प्रधान सहायक शूरवीर दास ने मां और मातृ भूमि की सेवा ईमानदारी से किए जाने का संकल्प लेने की बात कही, उन्होंने मातृभूमि की याद पर एक लोकगीत भी गया।

समारोह में अभिभावक के रूप में शामिल अनुराग बिष्ट ने शहीदों की सपनों पर आधारित अपनी स्वरचित कविता उपस्थित जनों को सुनाई। स्वतंत्रता का हर्ष और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गिरीश जोशी जगवेंद्र पवार आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। इसके साथ ही समारोह का समापन मिष्ठान वितरण एवं परिसर की सफाई के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने किया। इस अवसर पर कॉलेज कर्मचारी, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *