दून पैरामेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देहरादून। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को देहरादून स्थित दून पीजी पैरामेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिजियोथैरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ० सतीश चौधरी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश को आजाद कराने वाले वीर अमर सपूतों की कुर्बानी को भूलना नहीं चाहिए।

शिक्षा संकाय की प्राचार्य डा० लतिका थपलियाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सकी है। युवा पीढ़ी को देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए।

दून ग्रुप कॉलेज के चेयरमैन दरियाव सिंह चौधरी और डाईरेक्टर संजय चौधरी ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ० राजीव गौतम, डॉ० कुलदीप यादव, डॉ० अरविंद आर्य, डॉ० अमिताभ तलवार, डॉ० अभय यादव, डॉ० संजय कुमार, डॉ० लतिका थपलियाल, डॉ० प्रदीप थापली,  रजनी पंवार, अंजु सैनी, संजना रौतेला, कुंवर सिंह पुण्डीर, प्रशासनिक अधिकारी दीप्ति जायसवाल, रितेश रावत, जगजीत सिंह, कुलदीप प्रकाश, दीपा रावत, लाइब्रेरियन दीपक पाण्डे, समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप प्रकाश सेनवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *