नरेन्द्रनगर। वाणिज्य विभाग की तत्वाधान में गुरूवार को नव प्रवेश प्राप्त प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में नए छात्रों को परिचयात्मक तथा प्रेषित किए जाने के उद्देश्य से आज कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकों ने बतौर विशेषज्ञ कई विषयों और कार्यक्रमों की झलक अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत की है।
वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉक्टर राजपाल रावत ने छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में कॉलेज में उपस्थित रहने की अपील की, वही कालेज प्राध्यापिका डॉक्टर नताशा ने महिला उत्पीड़न शिकायत निवारण प्रणाली की बारे में बताया। डॉक्टर संजय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेलों के बारे में जानकारी साझा की ।
डॉक्टर हिमांशु जोशी ने नैक ,डॉक्टर ज्योति शैली में कंप्यूटर फंगशनिंग, डॉक्टर विजय प्रकाश भट्ट ने एंटी ड्रग सेल, डॉक्टर सोनी तिलारा ने नई शिक्षा नीति तथा डॉक्टर आशुतोष शरण एवं डॉक्टर बीपी पोखरियाल ने एंटी रैगिंग के बारे में नये छात्रों से जानकारी साझा की।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने सभी संकाय के छात्रों को कॉलेज वेशभूषा के साथ उपस्थित होने की निर्देश दिए।