देहरादून। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोडा सरोली, विकासखंड रायपुर, जनपद देहरादून में बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ भारत सरकार में अपर सचिव राकेश कुमार वर्मा जी द्वारा किया गया।
उनके द्वारा शिविर में स्थापित स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में जाकर, जनपद में चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर डॉ प्रताप रावत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।