
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन शिक्षकों ने तबादलों को लेकर प्रत्यावेदन दिया है, उसका निपटारा न होने तक शिक्षकों को कार्यमुक्त ना किए जाए।
निर्देश में कहा गया है कि सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता संवर्ग की ओर से तबादलों के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन दिया गया है। निदेशालय स्तर पर इसके निपटारे की प्रक्रिया चल रही है।
बता दें की प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों के बाद कई शिक्षकों ने तबादलों को गलत बताते हुए विभाग में आवेदन किया है। वहीं कुछ शिक्षक इसके खिलाफ कोर्ट चले गए है।
प्रदेश में इस साल बेसिक, जूनियर हाईस्कूलों और माध्यमिक के 4400 शिक्षकों के तबादलें किए, गये लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षकों ने तबादलों को लेकर आपत्ति जताई हैं।