पत्रकारिता के छात्रों ने जानी समाचार पत्र निकालने की प्रक्रिया

देहरादून। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने सेलाकुई, देहरादून स्थित अमर उजाला प्रेस का भ्रमण किया। इस एजुकेशनल विजिट में छात्र-छात्राओं को समाचारों के संकलन, संपादन, मुद्रण एवं प्रसार की बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही अमर उजाला समाचार पत्र के इतिहास की जानकारी दी गई।

प्रिंटिंग प्रेस के प्रोडक्शन हेड संदीप भारद्वाज ने छात्रों को अमर उजाला की आगरा से हुई शुरुआत और आगे के सफ़र की कहानी, उन्नत तकनीकी से तालमेल, प्लेट मेकिंग और प्रोडक्शन में प्रयुक्त होने वाले सॉफ़्टवेयर्स आदि के बारे में रोचक सूचनाएं दीं। इसके साथ ही रोड सेफ्टी पर एनीमेशन प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया गया।

सेलाकुई, देहरादून स्थित प्रोडक्शन यूनिट में छात्रों ने समाचार पत्र को छपने की संपूर्ण प्रक्रिया को देखा। छात्रों की समझ को स्पष्ट करने के लिए एक विशेषांक भी निकाला गया जिसमें “याद रहेगी ये मुलाक़ात” शीर्षक से छात्रों के विजिट की न्यूज़ रिपोर्ट, छात्रों के लिए यादगार क्षण रहा। यहाँ उन्हें प्रिंटिंग में प्रयुक्त सीएमवाईके मोड, वेब फेड ऑफ़सेट प्रिंटिंग मशीनरी से जुड़ी बारीकियों को साँझा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *