जोशीमठ। जोशी में लगातार हो रहे भू-धसाव के चलते कस्बे के वाशिंदे भयभीत है। मकानों में दरारें चौड़ी होती जा रही रही है।
मुख्य राजमार्ग पर माउंट व्यू होटल के आगे दरार बढ़ने से इस होटल के निचले इलाकों में रह रहे परिवार को खतरे से बचाने के लिए प्रशासन ने अब तक छह परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। वहां रहने वाले पांच परिवारों को नगर पालिका के कक्ष में में जबकि एक परिवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है।
जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड से सिंहधार वे मारवाड़ी वार्ड तक के क्षेत्र में भू-धसाव बहुत तेजी से हो रहा हे। बीती रात यहां दो गौशालाएं जमींदोज हो गई हैं, जबकि भूमि फटने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग रातजगा के लिए मजबूर है।