राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वाले जिले वायनाड को नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की लिस्ट में पहला स्थान मिला है। मोदी सरकार ने हेल्थ, न्यूट्रिशन, वित्तीय समावेशन और स्किल डिवेलपमेंट के मामले में प्रगति करने वाले जिलों में वायनाड को पहले स्थान पर रखा है। जिला कलेक्टर ए. गीता ने नीति आयोग की रिपोर्ट में पहला नंबर पाने की पुष्टि की है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी वायनाड की इस उपलब्धि की सराहना की है। राहुल गांधी ने इसके लिए सामूहिक प्रयासों को वजह बताया है। वह 2019 में वायनाड से चुने गए थे, जबकि अमेठी की अपनी परंपरागत सीट से चुनाव हार गए थे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे सामूहिक प्रयासों से व्यक्ति केंद्रित नीतियां आगे बढ़ी हैं और इसके चलते आखिरी आदमी तक सुविधाएं पहुंची हैं। इसी के चलते हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है।’ राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जिलाधिकारी ए. गीता से इस संबंध में बात की है। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुल 112 जिलों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। आकांक्षी जिला योजना की शुरुआत जनवरी 2018 में की गई थी। इसके तहत मानव विकास सूचकांक में सुधार और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर करने का लक्ष्य तय किया गया था।