नर्सिंग दाखिलाः मानको में बदलाव के बिना नर्सिंग में प्रवेश मुश्किल

देहरादून। राज्य के सरकारी व निजी नर्सिग कॉलेजों में युवाओं को दाखिला दिलाने के लिए सरकार मानकों में बदलाव का अनुरोध करने जा रही है। इस संबंध में एचनएनबी मेडिकल विवि सरकार को पत्र भेजने जा रहा है। इसके बाद सरकार इंडियन नर्सिंग काउंसिल के समक्ष पक्ष रखेगी।

नर्सिंग में प्रवेश के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल मानक तय करती हैं इस साल का काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी थी। इससे बहुत से छात्र प्रवेश पाने से वंचित रह गए।

एचनएनबी मेडिकल विवि ने बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई थी। इसमें शामिल पांच हजार युवाओं में से महत 152 पास हुए। राज्य में सरकारी-प्राइवेट मिलाक नर्सिंग की 2320 सीटें हैं। इन पर 31 दिसम्बर तक प्रवेश होने हैं पर दाखिले तभी संभव है जब काउंसिल अंकों की अनिवार्यता में छूट दें।

इस सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह ने कहा युवाओं के हित को देखते हुए सरकार इस संदर्भ में काउंसिल से अनुरोध करेगी। इस संदर्भ में अंतिम निर्णय आईएनसी को ही लेना है।

वहीं आंदोलनकारी और भाकपा माले के सचिव इंद्रेश मैखुरी ने विगत दिवस सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *