निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में त्वचा रोगों को लेकर मरीजों को किया जागरूक

देहरादून। रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी और स्किन केयर क्लीनिक, शास्त्रीनगर, देहरादून की ओर से आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर गुरूवार को शुरू हुआ। शिविर में महंत इद्रेश अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष और देहरादून के मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ० जे०एस० बिष्ट ने परामर्श दिया। शिविर के पहले दिन तरकीबन 98 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाया। निःशुल्क परामर्श शिविर शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

इस मौके पर डॉ० बिष्ट ने त्वचा से जुड़े तथ्यों और मिथकों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में त्वचा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस समय बदल रहे मौसम के बीच कुछ लोगों को धूप में चर्म रोग होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए ऐसे लोगों को धूप में अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए। जिन लोगों को धूप में एलर्जी की समस्या है। उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से उनका रोग बढ़ सकता है।

डॉ० जेएस बिष्ट ने बताया कि चर्म रोगियों को अपने खान.पान पर भी अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है। कई बार वह नहाने वाले पानी में डिटोल डाल देते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उनका चर्म रोग ठीक नहीं होगा। बल्कि इसके बढ़ने का अधिक खतरा बना जाएगा। इसलिए चर्म रोगियों को चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह लेकर इलाज करना चाहिए।

इस मौके पर सौरभ गुसाई, हेमंत बिष्ट, शक्ति सिंह बर्तवाल, मनोज चौहान, शैलेन्द्र बिष्ट समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *