नरेन्द्रनगर। संत निरंकारी मिशन ब्रांच नरेंद्र नगर न ‘वननेस वन’ परियोजना के अंतर्गत ‘प्रकृति के साथ पूर्ण सामंजस्य’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए रविवार को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में फलदार और शोभाकार पौधों का रोपण किया।
उल्लेखनीय है कि मिशन की नरेंद्र नगर ब्रांच के संयोजक कल्याण सिंह नेगी ने महाविद्यालय प्रशासन से पहले ही इसकी अनुमति लेकर पौधरोपण की प्रथम स्तर की तैयारी के अंतर्गत जमीन की तैयारी और गड्ढा खुदान का कार्य कर लिया था तथा द्वितीय स्तर के कार्यक्रम में आज पौधरोपण का कार्य किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पौधारोपण का कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से रखा गया था। नरेंद्र नगर और निकटवर्ती स्थानों पर भारी वर्षा के बावजूद भी मिशन के सेवादारों का हौंसला और उत्साह पौधारोपण के लिए बना रहा। मिशन के पौधारोपण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी श्मेरी माटी मेरा देशश् एवं हरेला अभियान के अंतर्गत मिशन सेवादारों के साथ पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रांच प्रमुख और प्रमुख सेवादार कल्याण सिंह नेगी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी महेश शीशपाल भंडारी और निरंकारी मिशन सेवा दल के अर्जुन सिंह भंडारी ,शंकर सिंह रावत ,शैलेश, ज्योत सिंह पुंडीर, कुंदन सिंह रावत एवं महिला सेवादार बीना नेगी ,पुष्पा पुंडीर, ऋषिका चौहान, तनु ,अनीता आदि महिला सेवादार प्रमुख रूप से पौधारोपण में शामिल रहे।