
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में वोट डालने के बाद अगले दौर के चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। मोदी ने नई दिल्ली में दीनदयाल मार्ग स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का सोमवार को उद्घाटन किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और मोर्चों के प्रभारी भाग ले रहे हैं।
2024 में आम चुनाव से पहले कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा यहां जीत हासिल करके मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास में लग गई है। बीजेपी केंद्र में तीसरी बार सत्ता पाने की तलाश करेगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों व पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर मंथन किया। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में हारी सीटों की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को देने का निर्णय किया है ताकि 2024 के चुनावों में उन्हें जीता जा सके।