गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राजेन्द्र अणथ्वाल ने पशुपालन निदेशालय में किया ध्वजारोहण

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल ने पशुपालन निदेशालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद करने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि अमर बलिदानों और वीर सैनिकों की बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे है। उनके सपनों के भारत को बनाए रखने के साथ ही सर्वाेच्चतम की ओर ले जाना प्रत्येक देशवासी का दायित्व है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी गुलामी को तोड़कर कार्यों में सरलीकरण लाकर कार्य करना जरूरी है।

इस अवसर पर विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

आईटीआईटीआई दून संस्कृति स्कूल में किया ध्वजारोहण

इसके पश्चात् गौ सेवा आयोग के चेयरमैन आईटीआईटीआई दून संस्कृति स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने बतौर मुख्यअतिथि ध्वजारोहण किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *