रेनबो किड्स एकेडमी (प्री-स्कूल) ने धूमधाम से मनाया दूसरा वार्षिकोत्सव

देहरादून। शनिवार को रेनबो किड्स एकेडमी (प्री-स्कूल) का दूसरा वार्षिकोत्सव मण्डी निरंजनपुर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के नन्हें-मुन्हें मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहे। जबकि नगर निगम पार्षद संगीता गुप्ता और आदर्श सभा के अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन जितेन्द्र मारा और अरविंद पंत ने अतिथियों का स्वागत किया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर ने दीप-प्रज्ववलित कर किया। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों और शिक्षकों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि स्कूल का वार्षिकोत्सव स्कूल का रिपोर्ट कार्ड हैं। साल भर बच्चों ने जो सीखा जो शिक्षकों ने सिखाया इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उसे सुन्दर रूप दिया है। स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति इसका प्रमाण है कि बच्चे एक उत्तम जगह सीख रहे हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी होते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवं मस्तिष्क पर जो संस्कार पड़ते हैं वे उनके जीवन का आधार हैं।

प्रधानाचार्य हेमा मारा ने वर्षभर विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके मौके पर दीपक पाण्डे, सुधांशु ध्यानी, स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चे, अभिभावकगण और स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *