रेडक्रास सोसाइटी ने जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून। शनिवार को जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, देहरादून की वाईआरसी और एनएसएस इकाइयों ने अपने स्वयंसेवकों और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, महंत इन्द्रेश अस्पताल की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम के साथ स्वास्थ्य और रक्तदान कैंप शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड रेड-क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री एवं संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या सिंघल द्वारा रक्तदान किया। संस्थान ने उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी कोषाध्यक्ष मोहन खत्री को 50 ब्लड कैंप आयोजित करवाये जाने पर प्रशस्ति पत्र दिया।

इस मौके पर मोहन खत्री ने कहा कि हर्ष व्यक्त किया कि मेरे द्वारा कोरोना काल से अब तक 50 ब्लड बैंक कैम्प पूरे हो गये। मोहन खत्री ने कहा कि इस शैक्षणिक संस्थान को समाजिक कल्याणकारी सेवाओं को गावों तक भी पहुंचाने के लिए भी प्रयास करना चाहिए। जिससें गरीब और असहाय लोगों को रक्त की कमी महसूस नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है सभी को समय समय से रक्तदान करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में चन्द्रकिरण राणा, सेक्रेटरी रजत सिंघल, निदेशक डॉ पीके चौधरी निदेशक आईक्यूएससी डॉ एम के अरोड़ा रजिस्ट्रार डॉ विशांत कुमार डॉक्टर संदीप चौधरी सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में श्री संदीप सिंघल जी, वाइस चेयरमेन, जेबी आई टी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स, देहरादून, प्रोफ (डॉ) पी के चौधरी, प्रोफ (डॉ) विशान्त कुमार, प्रोफ (डॉ) एम के अरोरा, प्रोफ (डॉ) संजीव गिल, डॉ रचना शर्मा, डॉ रंजना एवं प्रोफ (डॉ) संदीप कुमार चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *