रुद्रप्रयागः जनपद में प्रवक्ता के 431 पद खाली, तो एलटी संवर्ग में 149 पद रिक्त

रुद्रप्रयागः जनपद में प्रवक्ता के 431 पद खाली, तो एलटी संवर्ग में 149 पद रिक्त
रुद्रप्रयाग। जनपद में 108 माध्यमिक (हाईस्कूल व इंटरमीडिएट) स्कूलों में सहायक शिक्षक व प्रवक्ता संवर्ग में 431 पद खाली पड़े हैं। शिक्षकों के अभाव में कई विद्यालयों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई ठप पड़ी है।

जिले में जीआई बरसूड़ी, टैठी, मयकोटी, कोठगी, कांडई दशज्यूला, जीआईसी रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि सहित कई विद्यालय है जहां प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में पांच से सात पद खाली है।

इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक पठन-पाठन का जिम्मा गिनती के पांच-छः शिक्षकों पर है। विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के अभाव में गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई स्वयं करनी पड़ रही है।

जिले में माध्यमिक स्तर पर (इंटर कालेज) प्रवक्ता संवर्ग में 720 पद स्वीकृत है जिसके सापेक्ष वर्तमान शिक्षण सत्र में 438 तैनात और 282 पद खाली है। वहीं एलटी संवर्ग में स्वीकृत 785 पदों के सापेक्ष 149 पद रिक्त चल रहे हैं।

वहीं इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में रिक्त पदों की विषयवार सूची निदेशालय को भेजी जा चुकी है। साथ ही निरंतर पत्राचार भी किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में पदोन्नति व स्थानांतरण के जरिए कई रिक्त पदों की पूर्ति हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *