नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नैतिकता, ज्ञान और अच्छी आदतों के विकास और विस्तार के लिए तुलनात्मक प्रतिस्पर्धा आवश्यक है, इससे जीवन की गुणवत्ता का स्तर उच्च होता है। उक्त वक्तव्य प्रोफेसर आर के उभान ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

विदित हो कि आज भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में “नशा मुक्त भारत अभियान ” के बैनर तले एंटी ड्रग्स सेल तथा G-20, Y-20 व राजनीति विज्ञान विभाग परिषद के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत मादक पदार्थों के निषेध पर एंट्री ड्रग सेल की नोडल अधिकारी तथा राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नूपुर गर्ग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद के अंतर्गत G -20 पर भाषण प्रतियोगिता तथा क्विज का आयोजन किया गया।

जिनमें विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र तथा अन्य पुरस्कार प्रदान किए तथा राजनीति विज्ञान विभाग की कार्यकारिणी परिषद को प्राचार्य द्वारा मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के कार्यकारिणी परिषद में क्रमशः आकाश खत्री (अध्यक्ष ) सूरज खत्री (उपाध्यक्ष) राखी गैरोला (सचिव) सागर रमोला (सह सचिव) प्रीति रमोला (कोषाध्यक्ष) ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार उभान द्वारा मेडल प्राप्त किए।

वहीं राजनीति विज्ञान विभाग के सत्र 2022 – 23 के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में आकाश खत्री (बीएअंतिम वर्ष)ने तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में राखी गैरोला (बीए प्रथम वर्ष)) ने ट्रॉफी जीती। कार्यक्रम में मंच संचालन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सूरज खत्री ने विशेष योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

नशा मुक्ति कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए वैचारिक मंथन के साथ अपने सृजनात्मक विचार उपस्थित जनों के समक्ष रखें।
छात्रा राखी ने स्वास्थ्य खर्चों पर निवेश किए जाने का विचार रखा। वही मनीषा चमोली ने अपने संबोधन में नशे की गिरफ्त में फंसती युवा पीढ़ी में मानव मूल्य और नैतिकता के अभाव को प्रमुख कारण बताया, छात्रा निधि कोठियाल ने स्वस्थ समाज के लिए नशे को सामाजिक प्रतिबंधों के साथ जोड़ने की वकालत की।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्र परिषद ने भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम प्रमुख तौर पर शामिल रहा। G-20 पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में मनीषा चमोली प्रथम निधि कोठियाल द्वितीय एवं राखी गैरोला तृतीय स्थान पर रही वहीं विभागीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सूरज खत्री, राखी गैरोला एवं आकाश खत्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ प्राचार्य राजेश कुमार उभान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एंट्री ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ नूपुर गर्ग तथा प्राध्यापको में डॉ राजपाल रावत,डॉ सृचना सचदेवा , डॉआराधना सक्सेना, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल , डॉ जितेंद्र नौटियाल, विशाल त्यागी आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के अलावा छात्र छात्राएं विशेष रुप से मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *