श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को मिला डायमंड बैंड

देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की ओर से जारी सर्वे में ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। ये ओबीई रैंकिंग गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए संस्थानों के प्रयासों और परिणाम पर आधारित शिक्षा मॉडल को मान्यता देती है।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय वर्ष 2023 में राज्य का एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसे ए प्लस ग्रेड के साथ डायमंड बैंड प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के०जोशी ने इस बड़ी उपलब्धि पर बताया कि राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) द्वारा जो विजन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय हेतु उन्हें सौंपा गया है, वह आगे बढ़ रहा है। उसी का परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय को ये उपलब्धि हासिल हुयी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जी के मार्गदर्शन पर विश्वविद्यालय नये आयामों को छू रहा है।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय राज्य का एकमात्र संस्थान, जिसे ए प्लस ग्रेड के साथ डायमंड बैंड भी मिला। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, विश्वविद्यालय के उद्देश्य और व्यवस्थाओं पर मिली रैंक। ओ0बी0ई0 रैंकिंग भारत में शिक्षा प्रणाली को सामग्री-संचालित दृष्टिकोण से शिक्षार्थी-केन्द्रित दृष्टिकोण में बदलने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्नातकों के पास 21 वीं सदी में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान है, परिणाम-आधारित शिक्षा आवश्यक है, परिणाम-आधारित शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर में सफल होने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और दक्षता प्रदान करना है।

आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग को शिक्षा में गुणवत्ता के माप के रूप में माना जाता है। परिणाम आधारित शिक्षा के तहत रैंकिंग किसी संस्था के उद्देश्यों का मूल्यांकन और मापन करते हैं। जो इस उद्देश्यों को अपने परिणामों के माध्यम से पूरा करने और वितरित करने की क्षमता रखते हैं। ओ0बी0ई0 रैंकिंग तीन महत्वपूर्ण मापदंडों पर केंद्रित है। जिसमें समावेश एवं विविधता, इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट तथा उद्यमिता एवं नवाचार शामिल है। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर आई0क्यू0ए0सी0 के समन्वयक प्रो० हितेन्द्र सिंह ने कुलपति प्रो० जोशी को बधाई दी साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी श्रीमती नीलू वर्मा, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ0 बी0एल0आर्य, डॉ0 हेमन्त बिष्ट, सहायक कुलसचिव प्रशासन देवेन्द्र सिंह रावत सहायक कुलसचिव वित्त हेमराज चौहान, प्र0 मान्यता सुनील नौटियाल प्र0 निजी सचिव वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह इत्यादि ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को इस उपलब्धि हेतु बधाई प्रेषित की गयी।

विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0शर्मा परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो0 एम0एस0रावत एंव समस्त संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय को आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशन रैंकिंग द्वारा परिणाम आधारित शिक्षा रैंकिंग 2023 में ए प्लस ग्रेड के साथ डायमंड बैंड हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *