ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि के छात्र महासंघ के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के संतोष कुमार और एनएसयूआई के देवराज बिष्ट चुने गए। मंगलवार को हुए मतदान में दोनों उम्मीदवार के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। चुनाव में संतोष और देवराज को 21-21 मत मिले।
विवि के ऋषिकेश कैपस में छात्र महासंघ के चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुाअै। अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को चुनने के लिए 42 विवि प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष और महासचिव पद पर मुकाबला बराबरी पर रहा। महासचिव पद पर भी एबीवीपी के उदित मौर्च और एनएसयूआई के विकास शाह को भी 21-21 मत हासिल हुए। जिससे दोनों को भी छात्र महासंघ का महासचिव निर्वाचित किया गया।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर 23 वोट प्राप्त हासिल कर रोहित कुमार निर्वाचित रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मण सिंह को 4 वोट से शिकस्त दी। 23 वोट प्राप्त कर प्रिंस पुहल सचिव पर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पर पर नवीन कुमार 22 मत लेकर जीतने में कामयाब रहे।
प्रो० महावीर सिंह रावत के कुलपति का चार्ज संभालने के बाद ये पहला छात्र महासंघ चुनाव है। कुलपति का पद संभालने के बाद उनके सामने छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न कराये जाने की बड़ी चुनौती थी। पिछले दो साल कोरोना के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाये थे। छात्र नेता लगातार छात्र संघ के चुनाव कराने को लेकर आंदोलनरत् थे। लेकिन प्रो० महावीर रावत की प्रशासनिक दक्षता छात्र संघ के चुनाव पारदर्शिता और विर्निविघ्नता के साथ सम्पन्न हुए। प्रो० रावत ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकानाएं प्रेषित की है।