देहरादून। भाजपा में नेताओं का शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में देहरादून के कद्दावर नेता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे जितेन्द्र नेगी ने भी घर वापिसी कर ली है। जितेन्द्र नेगी विधानसभा चुनावों में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे। जिसके चलते उन्होंने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
बुधवार को जितेन्द्र नेगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहंुचे जहां उन्होंने प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर जितेन्द्र नेगी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।