नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की वर्ष 2022-23 के लिए छात्र संघ निर्वाचन के लिए विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशियों के नाम निर्वाचन समिति द्वारा जांच के उपरांत स्वीकार कर लिए गए हैं। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी ने दी है ।
उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्यक्रमानुसार आज 21 दिसंबर को 11ः 00 से 1ः 00 के मध्य प्रत्याशियों के नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया था इस अवधि के दौरान कोई भी प्रत्याशी नाम वापसी के लिए नहीं आया तथा नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत सभी प्रत्याशियों के आवेदन सही पाये गये।
बहरहाल अंतिम रूप से उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव ,कोषाध्यक्ष के पदों पर 2-2 प्रत्याशी एवं अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि यू आर के पदों पर तीन-तीन प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनावी मैदान में है। निर्वाचन आगामी 24 दिसंबर को निर्धारित है। कॉलेज निर्वाचन समिति द्वारा इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। अब तक प्रवेश प्राप्त छात्रों की अंतिम सूची के अनुसार 293 छात्र-छात्राएं अपने मतदान का प्रयोग छात्रसंघ निर्वाचन के लिए कर सकेंगे।