
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियों में गुरूवार को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० रमेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्र संघ के दावेदारों प्रत्याशियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सह चुनाव अधिकारी डॉक्टर गुंजन पुरोहित, संचालक डॉ० रवि शरण दीक्षित, पूर्व चुनाव अधिकारी डॉ० डीके त्यागी तथा डॉक्टर प्रदीप कोठियाल आदि उपस्थित रहे।
11 हजार विद्यार्थी करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार 11 हजार छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि इनमें आधे छात्र और आधी छात्राएं हैं। इस बार 5500 छात्र और 5500 छात्राएं वोट डालेंगी। बता दें कि डीएवी पीजी कालेज में 24 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव होने है।