उत्तराखण्डः ग्रामीण जीवन को करीब से देखना, समझना और जीना है तो चले आएं यहां!

राजेन्द्र सिंह नेगी

कई बार बात कैसे शुरू की जाए समझ नहीं आता… सौ बात की एक बात कहूं तो बस यही कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन को करीब से देखना, समझना और जीना है तो आपका स्वागत है “सोमेश्वर वैली विलेज होमस्टे” में।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर घाटी के एक सुंदर से गांव में हमारा होमस्टे है। पुराने घर को ही हमने बिना अधिक छेड़छाड़ किए होमस्टे में तब्दील किया है। हमारी कोशिश है कि होम स्टे का जो असल कांसेप्ट है उसपर हम फिट बैठें। जो आए तो लगे कि किसी होमस्टे में आए हैं, ना कि होटल में। होटलों में अपार कोशिशों के बाद भी पहाड़ की जीवनशैली का फील नहीं आ सकता!

यूं तो जिस जगह हमारा होमस्टे है वो जगह अपने आप में दर्शनीय है लेकिन इसके अलावा कौसानी केवल 14 किलोमीटर की दूरी पर है। जबकि अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, बैजनाथ, दूनागिरी/पांडुखोली, द्वाराहाट ये सभी जगहें सोमेश्वर घाटी से एक घंटे से भी कम की दूरी पर हैं। यानी हमारे यहां रहते हुए आप आसानी से इतनी जगहों पर घूम सकते हैं।

जो लोग चाहते हैं कि वे किसी पहाड़ी गांव वाला जीवन जिएं, उनके लिए यह बेस्ट है। आप चाहो तो सुबह की वॉक बैलों को जंगल हांकते हुए पूरा करो, या फिर बकरियों के साथ पहाड़ में चरवाहों के दैनिक जीवन के संघर्ष को जानो… या फिर शाम में पहाड़ी पर बैठकर हमारी सोमेश्वर घाटी को निहारो… इतना मैं निश्चित हूं कि कई तरह के नए अनुभवों को आप यहां जीएंगे और आपका यहां आना यादगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *