कुलपति प्रो० हेमचन्द्र ने पांच टीबी रोगियो को लिया गोद

देहरादून। सोमवार को डा० (प्रो0) हेम चन्द्र, कुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून ने निः क्षय मित्र बनकर 05 टी0बी0 रोगियों को गोद लिया। डा0 (प्रो0) हेम चन्द्र ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में गोद लिये हुये 05 रोगियों को प्रथम मासिक पोषाहार किट वितरित कर उन्हे टी0बी0 रोग से लडने हेतु प्रेरित किया।

टी0बी0 रोग के उन्मूलन के उद्देश्य से राज्य में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज में सभी जागरूक वर्गाे द्वारा बढचढ कर भागीदारी की जा रही है।

डॉ चंद्रा के इस प्रयास से अन्य चिकित्सकों व नागरिकों में भी टी0बी0रोग को खत्म करने के इस प्रयास में भागीदारी करने के लिए उत्साहवर्धन होगा। डॉक्टर चंद्रा द्वारा अपने सभी टी0बी0 रोगियों को पोषाहार प्रदान करते वक्त सभी चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों व विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि वह आगे बढ़कर पुरजोर तरीके से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *