कुलपति प्रो० रावत ने आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, कहा-कोताही बरतने वाले परीक्षा केन्द्र होंगे निरस्त

ऋषिकेश। विवि की परीक्षाएं नकलविहीन और पारदर्शी सम्पन्न कराने को श्रीदेवसुमन विवि के कुलपति ने खुद कमान संभालते हुए हरिद्वार में लगभग आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विवि के प्रशासनिक अधिकारी सुनील नौटियाल भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम प्रथम पाली प्रातः 07ः30 बजे से 10ः00 बजे कुलपति ने एस0बी0एम0 डिग्री कॉलेज, सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमे बी0ए0 समाजशास्त्र प्रथम पेपर में 29 परीक्षार्थियों में से 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। कुलपति ने परीक्षा केन्द्र में कागज सुव्यस्थित ना होना एवं कक्ष निरीक्षकों का ड्यूटी चार्ट पर हस्ताक्षर ना होना जैसे कई खामियां पाई। जिस पर परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष को कुलपति ने कडे निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता होने पर परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर दिया जाएगा।

रूब्राज इंस्टिट्यूट ऑफ एडंवास स्टडीस, हरिद्वार में प्रथम पाली में पद में सभी व्यवस्थायें समुचित पायी गयी। उसके उपरान्त हिंद वैली संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पाया गया कि मुख्य सड़क मार्ग पर कहीं भी संबधित संस्थान के नाम का बोर्ड नहीं लगाया गया था। परीक्षार्थियों को भवन की पांचवी मंजिल में खुले बरामदे में बैठाकर परीक्षा कराई जा रही थी। ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समुचित रूप से नहीं पायी गयी। संबधित संस्थान में बी0ए0 समाजशास्त्र की परीक्षा चल रही थी।

कुलपति ने इन अव्यवस्थाओं हेतु हिन्द वैली के प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए भूतल में परीक्षा करवाने व संस्थान के मुख्य सड़क मार्ग पर संस्थान के नाम का बोर्ड लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

कुलपति द्वारा फेरूपुर डिग्री कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहॉ पर बी0ए0 प्रथम वर्ष समाज-शास्त्र की परीक्षा चल रही थी जिसमें 44 परीक्षार्थियों में से 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। कुलपति द्वारा संस्थान के प्राचार्य को परीक्षा स्ट्रांग रूम को अध्यावधिक रखे जाने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी। इसके पश्चात एच0ई0सी0 गु्रप संस्थान में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बी0ए0 समाजशास्त्र प्रथम पेपर में 23 परीक्षार्थी तथा एम0एस0सी0, गणित में 01 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। संस्थान में परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद पायी गयी। परीक्षा अभिलेखों को अत्यन्त ही सुव्यवस्थित रूप से रख-रखाव किया गया था इसके लिए कुलपति द्वारा एच0ई0सी0 गु्रप संस्थान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

कुलपति द्वारा पं0ल0मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में आयोजित हो रही परीक्षा की द्वितीय पाली 11ः30 से 02ः00 बजे में औचक निरीक्षण किया गया जहॉ पर परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद पायी गयी।

कुलपति द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय की नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु उड़नदस्ते की पांच टीमों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार व रूड़की क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों हेतु दो उड़नदस्ते टीमों का गठन किया गया है जो लगातार महाविद्यालय एवं संस्थानों का निरीक्षण कर उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक एवं कुलसचिव द्वारा भी लगातार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

यदि किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनियमितता व नकल पाये जाने पर संबधित संस्थान का परीक्षा केन्द्र भी निरस्त कर अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबधित संस्थान की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *