कोटद्वार । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया की रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और हजारों की संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे। राज्य में पहले चरण में चुनाव 19 अप्रैल को होने हैं प्रचार का यह अंतिम दौरा होगा ।