देहरादून । भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी। इसके साथ ही सेन ओलंपिक में बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं। पहला सेट हारने के बाद लक्ष्य ने जोरदार वापसी की और चाउ टीएन चेन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
पहले सेट में लक्ष्य को मिली हार
पहले सेट की शुरुआत में लक्ष्य सेन और ताइपे के चाउ टीएन चेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक समय दोनों एथलीट बराबरी पर थे और स्कोर 9-9 था। इसके बाद चाउ टीएन चेन बढ़त बनाना शुरू की और उन्होंने सेन को वापसी के ज्यादा मौके नहीं दिए। हालांकि, बढ़त बनाने के बाद चाउ टीएन चेन ने कुछ गलतियां की जिससे सेन ने स्कोर 15-15 पहुंचा दिया।
लक्ष्य सेन ने अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल किया और बढ़त बनाना शुरू कर दी। एक समय सेन 17-15 से आगे थे। यहां से दोनों के बीच कांटे की जंग देखने को मिलती रही और स्कोर 18-18 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद चाउ टीएन चेन ने बढ़त बनाई और 21-19 से पहला सेट अपने नाम किया।
लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट की शुरुआत बढ़त के साथ की। हालांकि, चाउ टीएन चेन ने वापसी में ज्यादा समय नहीं लगाया। इसके बाद दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला गेम 5-5 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों प्लेयर मामूली अंतर से आगे पीछे रहे और कुछ देर में ही स्कोर 10-10 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद लक्ष्य सेन और चाउ टीएन चेन में जोरदार भिड़ंत जारी रही। कभी सेन बढ़त बनाते तो कभी चाउ आगे निकल जाते। धीरे-धीरे सेन हावी होते गए और स्कोर 18-14 पहुंच गया। इस दौरान चाउ टीएन चेन ने कुछ गलतियां भी कीं। इसका लक्ष्य ने पूरा फायदा उठाया और दूसरा सेट 21-15 से अपने नाम किया।
तीसरे सेट में भी जीते सेन
तीसरे सेट की शुरुआत से ही दोनों प्लेयर ने जोरदार प्रहार शुरू किया। दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे। हालांकि, जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा सेन की पकड़ मजबूत होती चली गई। तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद चाउ टीएन चेन ने वापसी का प्रयास किया। हालांकि, लक्ष्य सेन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और 21-12 से इस सेट के अपने नाम किया।