देहरादून।31 दिसम्बर 2024 :भूपेंद्र सिंह कंडारी अध्यक्ष व सुरेंद्र सिंह डसीला महामंत्री बने बीते सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव 2025 के लिए मतदान हुए। मतदान चुनाव अधिकारी कुंवर राज अस्थाना व सहायक चुनाव अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद बडोनी व डॉ वीके डोभाल की देखरेख में सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह कंडारी 181 को अरुण शर्मा को 138 मत मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मिश्रा को 131, आशीष उनियाल को 127, बीएस तोपवाल को 30, गौरव गुलेरी को 20 मत मिले।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुलोचना पायल को 178, राजीव थपलियाल को 130 मत मिले। महामंत्री पद पर सुरेंद्र सिंह डसीला को 169, विनोद पुंडीर को 144 मत मिले । संयुक्त मंत्री पद (महिला आरक्षित) पर रश्मि खत्री को 199 व प्रभा वर्मा को 108 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर अनिल चंदोला को 138, मनोज सिंह जयाडा को 115 व राजेंद्र उनियाल को 60 मत मिले।
इसके साथ ही संयुक्त मंत्री पद पर अभय सिंह कैंतुरा व संप्रेक्षक पद पर शिवेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए
। सदस्य कार्यकारिणी में नौ पदों पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें से निम्न नौ प्रत्याशी विजयी रहे।
मनवर सिंह रावत 272
संदीप बडोला 241
दीपक बड़थ्वाल 212
शूरवीर सिंह भंडारी 207
किशोर रावत 191
मो असद 179
रमन कुमार जायसवाल 179
योगेश रतूड़ी 177
पंकज भट्ट 177 विजयी रहे। इसके अलावा सदस्य कार्यकारिणी में अंबुज शर्मा को 140 वोट व दीपक छाबड़ा को 162 मतों से संतुष्ट होना पड़ा।
इस अवसर पर कार्यालय प्रत्याशियों के अभिकर्ता तिलक राज, किशोर कुमार रावत, मनीष डंगवाल, प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट मौजूद रहे।