25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया ।

देहरादून । केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में लिखा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए आपातकाल लगाया था। उन्होंने लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंटा था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया था और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया था।

PM मोदी ने भी ट्वीट किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगा कि उस दिन क्या हुआ था और भारत के संविधान को कैसे कुचला गया था। ये भारत के इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया एक काला दौर था।

सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस का बयान: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में इस सरकार ने हर दिन संविधान हत्या दिवस ही तो मनाया है। भाजपा ने देश के हर गरीब और वंचित तबके से हर पल उसका आत्म सम्मान छीना है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करता है। UP के हाथरस में दलित बेटी का पुलिस जबरन अंतिम संस्कार करती है। अगर यह संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है? खड़गे ने मणिपुर हिंसा से लेकर नोटबंदी जैसे मुद्दे गिनाए। उन्होंने कहा कि इस सरकार के मुंह से संविधान की बातें अच्छी नहीं लगती है।