देहरादून। भर्ती घोटाले को लेकर गुरूवार को हुए हंगामे के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए नकल विरोधी अध्यादेश लागू कर दिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अध्यादेश के प्रस्ताव को विचलन से मंजूरी दे दी हैं यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि पहले सरकार इसे 15 फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में लाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन सीएम ने पहल करते हुए इसे मंजूरी दे दी है।
सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह न तो किसी भी भर्ती घोटाले को दबाया है और ना छुपाया गया है। अब तक जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराई है। जो भी दोषी पाए गए, उन्हें जेल भी भेजा गया है।
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा किसी बहकावे में न आए। सीएम ने कहा कि परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून लागू कर दिया गया है। ऐसी पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षाएं पारदर्शी और नकल विहीन हों।