श्रीनगर। रेल विकास निगम ने नैथाणा मोटर पुल को बडियारगढ़ धौडंगी-सौंराखाल मार्ग से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड के निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ 90 लाख की धनराशि मंजूर की है।
श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर रेल विकास निगम की ओर से मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। देवप्रयाग विधान सभा के विधायक विनोद कंडारी ने बताया है कि एप्रोच मार्ग का निर्माण होने से चौरास कड़ाकोट, सिल्काखाल, खोंगचा, पाड़व, सारकेणा, सिरसेड, मंजाकोट, पठवाड़ा, बडियागढ़, लोस्तू समेत रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर के लिए दो किमी कम दूरी नापनी पड़ेगी।