देहरादून। सरकार ने सुरेश चंद्र पंत को एमडी जल निगम की जिम्मेदारी सौंप दी है। गुरुवार देर शाम सचिव पेयजल ने विधिवत आदेश जारी किए। एससी पंत अभी तक मुख्य अभियंता मुख्यालय का जिम्मा संभाले हुए थे। एससी पंत को एमडी की जिम्मेदारी देने पर कर्मचारी संगठनों ने सरकार का आभार जताया। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ अध्यक्ष रामकुमार और महासचिव अजय बेलवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। कहा कि सरकार ने विभागीय इंजीनियर को एमडी की जिम्मेदारी देकर कर्मचारी संगठनों की मांग पूरी की है।
ग्राम अगरून गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी एससी पंत ने प्रारम्भिक शिक्षा पोखरी और तामानौली से प्राप्त की। लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और एएमआईई डिग्री ली। 1983 में यूपी जल निगम में नौकरी शुरू करने के बाद नैनीताल, रानीखेत, देहरादून, पौडी, चंबा में अपनी सेवाएं दीं। देहरादून सर्किल में एसई और मुख्य अभियंता गढ़वाल का जिम्मा संभाला। पिछले दो वर्षों से मुख्य अभियंता मुख्यालय का जिम्मा संभाले हुए हैं। स्रोत संवर्द्धन को लेकर वे लंबे समय से काम कर रहे थे। उन्हें जल स्रोतों के संवर्द्धन के क्षेत्र का विषय विशेषज्ञ माना जाता है। सरकार ने उन्हें चमोली पिंडर नदी के पानी को नदी जोड़ो परियोजना के तहत अल्मोड़ा कोसी नदी तक लाने का अहम जिम्मा सौंपा है।