देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आगामी 22 अगस्त 2023 को जनपद देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। 22 अगस्त को दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस 29 अगस्त 2023 को यह दवा खिलायी जायेगी। जनपद देहरादून में अगस्त चरण के दौरान 01 से 19 वर्ष तक के 6 लाख 60 हजार बच्चों को समस्त विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा आउटरीच कैंपों में कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी।
यह अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग एवं सहयोगी संस्था एविडेंस एक्शन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शत प्रतिशत स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों तक दवा पहुंचाने हेतु तथा एन0डी0डी0 संबधी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु संबंधित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों तथा समेकित बाल विकास विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा अवश्य खिलायें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने बताया कि इस संबंध में समस्त जनपद में आशा, एन0एन0एम0 एवं शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दवा का वितरण किया जा रहा है।