देहरादून। प्रो0 महावीर सिंह रावत कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढवाल ने सोमवार को विश्वविद्यालय कुलपति के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन का सुचारू रूप से कार्य आरम्भ किया।
कुलपति, प्रो0 महावीर सिंह रावत के मुख्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वित्त अधिकारी, नमिता सिंह, परीक्षा नियन्त्रक, डॉ0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियन्त्रक व्या0, डॉ0 हेमन्त बिष्ट, सहायक परीक्षा नियन्त्रक मु0, डॉ0 बी0एल0 आर्य, सहायक कुलसचिव, वित्त, हेमराज चौहान, प्रभारी मान्यता/प्रशासन, एस0डी0 नौटियाल इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ0 हेमन्त बिष्ट ने नवआगन्तुक कुलपति, प्रो0 महावीर सिंह रावत को शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा नियन्त्रक द्वारा भी कुलपति, प्रो0 महावीर सिंह रावत का सम्मान किया गया।
कुलपति, प्रो0 महावीर सिंह रावत ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर विश्वविद्यालय को चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर किये जाने हेतु संकल्प लिया।
प्रो0 महावीर सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के आधारभूत संगठनात्मक ढांचागत विकास हेतु विभिन्न कार्य किये जाने का भरोसा दिलाया। जिसमें सर्वप्रथम छात्र छात्राओं के समय पर परीक्षा परिणाम एवं प्रवेश प्रक्रिया समयान्तर्गत किया जाना, विश्वविद्यालय के परिसरों का विकास किया जाना, विश्वविद्यालय में मानव संसाधनों की कमी को देखते हुये तुरन्त नियमित नियुक्तियां किया जाना, सम्बद्धता प्रक्रिया को स्ट्रीम लाइन करना, विश्वविद्यालय में पी0एच0डी0 प्रारम्भ किया जाना, नई शिक्षा नीति-2020 का प्रभावी कार्यान्वयन किया जाना शामिल है।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सतत विकास हेतु राजभवन, शासन एवं सरकार के साथ प्रभावी समन्वयन का कार्य किया जाना, समय-समय पर अर्न्तमहाविद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता एवं अर्न्तमहाविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना, दीक्षान्त समारोह, सेमीनार इत्यादि का आयोजन कराया जाना, छात्र-छात्राओं की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाना, बेहतर लेखा सम्बन्धी वित्तीय प्रबन्धन, विश्वविद्यालय में ई-गवर्नेंश/प्रबन्धन प्रणाली के तहत कार्य किये जाने का प्रभावी प्रयास किये जाने इत्यादि कुलपति, प्रो0 महावीर सिंह रावत की प्राथमिकतायें हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रसंघों का निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का भी प्रयास किया जायेगा।