देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। पीजीआई की रिपोर्ट में उत्तराखंड के फिसड्डी आने पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने निर्देश दिए थे कि रिपोर्ट में फिसड्डी आने को लेकर जिम्मेदारों पर पर कार्रवाई की जाएगी। अब शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों कार्मिकों को शीघ्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया जाएगा। यानि कि कहें तो पीजीआई की रिपोर्ट में फिसड्डी आने के बाद शिक्षा विभाग के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की कुर्सी हिलने वाली है, जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे।
शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने ऐसे अधिकारियों और कार्मिकों का ब्यौरा उपलबध कराने को लेकर आदेश जारी कर दिया है जो 3 वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। शिक्षा विभाग में इस आदेश के बाद खलबली मची हुई है लेकिन देखना यही होगा कि क्या वास्तव में बड़े स्तर पर शिक्षा विभाग में ट्रांसफर ऐसे में हो पाएंगे।