फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को पोलैंड और फ्रांस के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। पोलैंड को फ्रांस के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पोलैंड के गोलकीपर वोएशेख स्टेंशने (Wojciech Szczesny) का चार साल का बेटा सिसक-सिसक कर रोने लगा। स्टेंशने इस दौरान अपने बेटे को दिलासा देते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फ्रांस की ओर से काइलिन एमबाप्पे ने दो गोल दागे। एमबाप्पे मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल कर चुके हैं।
जैसे ही पोलैंड ने यह मैच गंवाया, स्टेंशने का चार साल का बेटा लियाम रोने लगा। मैच के बाद लियाम ने जब रोना शुरू किया, तो स्टेंशने ने उसे गले से लगा लिया और दिलासा देते नजर आए। करीब एक मिनट तक स्टेंशने ने बेटे लियाम को चुप कराया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।