देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि के बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा हेतु एकमात्र परीक्षा केन्द्र राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में बनाया गया।
विश्वविद्यालय द्वारा बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम की मान्यता मात्र एक संस्थान को दी गई है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएससी बीएड़ तथा बीएबीएड की उपाधि स्नातक स्तर पर प्रदान की जाती है। पाठ्यक्रम हेतु राष्ट्रीय अध्यापन शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। वर्तमान में बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम उत्तराखण्ड में मात्र एक संस्थान में संचालित किया जा रहा है।
विवि के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने बताया कि इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की मांग बढ़ रही है तथा आने वाले समय के लिए बहुत ही लाभदायक रोजगार परक पाठ्यक्रम है। इससे छात्र-छात्राओं को स्नातक के साथ ही बीएड की उपाधि भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि विवि रोजगारपरक शिक्षा के लिए निरन्तर प्रयासरत है। जिसमें तहत विभिन्न रोजगार व स्वरोजगार से जुड़े पाठ्यक्रमों का संचालन विवि द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रो० जोशी ने कहा कि विभिन्न संस्थानों द्वारा इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम की मांग सम्बद्धता हेतु की जा रही है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो० वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही एक सप्ताह के भी इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्ष्ज्ञा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा तथा प्रवेश हेतु काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा के पर्यवेक्षक प्रो० डीसी गोस्वामी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 50 सीटों के लिए 100 से अधिक छात्र-छात्राओं परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
विवि के सहायक परीक्षा नियंत्रक (व्यवसायिक) ने बताया कि इंटीग्रेटेड बीएड नवीन 04 वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसमें छात्र-छात्राओं स्नातक स्तर पर अन्य विषयों के साथ बीएड कोर्स का भी अध्ययन करते है।