श्रीनगर। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि वह अभी तक सात डायट की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि डायट के सभी प्राचार्य 15 दिन की ट्रेनिंग करने के लिए काशीपुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि डायट की नियमावली बनाई जा रही है। तीन-चार महीने में यह बनकर आ जाएगी।
उन्होंने डायट में सभी सिस्टम को ऑनलाइन किए जाने व 928 शिक्षकों व कर्मियों को 15 दिन के अंदर भरे जाने की बात कही। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री चडीगांव व चमराड़ा में सांस्कृतिक सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। अनुसूचित जाति के लोग जिनके पास मकान नहीं होगा उन्हें डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खंडाह में वेलनेस सेंटर बनाने की स्वीकृति दे दी है। साथ ही एनआईटी का कार्य एक महीने में शुरू हो जाएगा।