ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर BJP के शंभू पासवान ने जीत की दर्ज

ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव को लेकर हुई मतगणना के सातवें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है. शंभू पासवान की जीत से समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शंभू पासवान को जीत हासिल करने पर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर मास्टर दिनेश चंद के समर्थकों में हार से निराश हैं. वहीं समर्थक भाजपा सरकार पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगा रहे हैं.

वहीं ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया गया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आई है. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. पुलिस कप्तान और डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रहे. पथराव के दौरान किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव के बाद मतगणना हुई, जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं. मतदान के लिए इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए. निकाय चुनाव में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं. उत्तराखंड की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *